जिला मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक की नकटुआ ब्रांच को में सोमवार दोपहर ढाई बजे एक युवक द्वारा लूटने के प्रयास का मामला सामने आया है। कैशियर की समझदारी से बड़ी घटना टल गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर शहर की नाकेबंदी कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक एयरगन लिए हुए था। बताया जा रहा है कि बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं है।
जानकारी के अनुसार, दोपहर में एक युवक चेहरे पर गमछा बांधे बैंक में घुसा और उसने कट्टा निकाल कर लोगों को डराने का प्रयास किया। कैश काउंडर पर पहुंचकर उसने कैशियर को धमकी देते हुए तिजोरी में रखा रुपया झोले में डालने को कहा। कैशियर ने समझदारी दिखाते हुए तिजोरी के बगल में लगा सायरन का स्विच दबा दिया। सायरन की आवाज सुनते ही लुटेरा बैंक से भाग खड़ा हुआ।
लुटेरे के भागने के बाद बैंक प्रबंधन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर शहर की नाकाबंदी कर दी है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फिलहाल आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका है। एडिशनल एसपी राजेश तिवारी कहना है कि युवक नीला पेंट और सफेद शर्ट पहने हुआ था। वो नीले कलर की टीव्हीएस कंपनी की बाइक से बैंक तक आया था।