छिंदवाड़ा / कमलनाथ ने सवाल उठाते हुए पूछा- भाजपा देश को बताए, उन्होंने कब और कहां की सर्जिकल स्ट्राइक

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एकबार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने गुरुवार को छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी आड़े हाथों लिया। तीन-चार दिनों से कांग्रेस के अंदर चल रही आपसी बयानबाजी को लेकर फंसे कमलनाथ ने भाजपा पर हमलावर होते हुए सवाल दागे हैं।  


कमलनाथ ने कहा, "इन्हें (भाजपा) ध्यान नहीं कि इंदिराजी की सरकार के समय 90 हजार पाकिस्तानी जवानों ने समर्पण किया था। ये उसकी बात नहीं करेंगे। ये कहते हैं कि मैंने सर्जिकल स्ट्राइक की, कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक की? कब और कहां सर्जिकल स्ट्राइक ? इसके बारे में देश को खुलकर बताइए।" 


छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि शिवराज श्रेय की राजनीति करते हैं। उनका मुंह बहुत चलता है और झूठ बोलने के लिए चलता है। 


कमलनाथ इससे पहले भी बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोल चुके हैं। इसके पहले सागर जिले में कमलनाथ ने कहा था कि मोदीजी ध्यान मोड़ने के लिए कभी राष्ट्रवाद की बात करेंगे, कभी पाकिस्तान की बात करेंगे लेकिन नौजवानों और किसानों की बात नहीं करेंगे। मुंह चलाने में और देश चलाने में बहुत अंतर होता है। इसके साथ ही कमलनाथ नागरिकता संसोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को मप्र में नहीं लागू करने का बयान दे चुके हैं।



Popular posts
मध्य प्रदेश / डीजीपी जाैहरी का कार्यकाल दो साल का होगा, आदेश जारी; पहले छह माह बाद हो रहे थे रिटायर, अब 2022 में होंगे
भाजपा की तैयारी / बेंगलुरु में 3 चार्टर्ड प्लेन तैयार, दिल्ली से ज्योतिरादित्य सिंधिया का इशारा मिलते ही भरेंगे उड़ान
मध्यप्रदेश से LIVE / फ्लोर टेस्ट 26 मार्च तक टला, शर्तें लागू*: शिवराज बोले- कमलनाथ रणछोड़दास हैं, उनकी सरकार को कोरोना भी नहीं बचा सकता
सियासी उठापटक के बीच एक्शन / सरकार ने सिंधिया के करीबी अंकुर मोदी को हटाया, राजीव शर्मा बने अतिरिक्त महाधिवक्ता
मध्य प्रदेश की सियासत / विधानसभा चुनाव में सिंधिया समर्थकों से हारे भाजपाइयों ने कहा- पिक्चर अभी बाकी है
Image