बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) से संबद्ध कॉलेजों में संचालित बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएचएससी, बीबीए, बीसीए और बीए मैनेजमेंट कोर्स के फर्स्ट ईयर के परीक्षा फॉर्म 22 जनवरी से ऑनलाइन भरे जाएंगे। बीयू ने मंगलवार को विभिन्न कोर्सेस के फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर और थर्ड ईयर के परीक्षा फॉर्म भरने का शेड्यूल जारी कर दिया।
शेड्यूल के मुताबिक फर्स्ट ईयर के फॉर्म 22, सेकंड ईयर के 28 और थर्ड ईयर के 30 जनवरी से ऑनलाइन भरे जाएंगे। नियमित छात्रों को 1330 रुपए, जबकि निजी छात्रों को 1580 रुपए परीक्षा फीस जमा करना होगी। विवि ने ट्रेडीशनल कोर्सेस में पढ़ रहे विदेशी छात्रों के लिए यह फीस 2720 रुपए तय की है। रजिस्ट्रार बी. भारती द्वारा जारी आदेश के मुताबिक यूजी की छात्रा के विवाहित होने की स्थिति में उन्हें नाम के आगे श्रीमती और पति का नाम अनिवार्य रूप से लिखाना होगा। परीक्षा फॉर्म में विवाहित और अविवाहित छात्राओं के संबंध में विशेष निर्देश यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार दिए गए हैं।